तुम्हारे और मेरे बीच में समस्या यह नहीं है की मैं ज्यादा ज्ञानवान बनने की कोशिश करता हूँ , समस्या यह है की तुम ज्ञान-विरोधी व्यवहार रखते हो ।
ऐसा नहीं है की "मैं कुछ ज्यादा ही जानता हूँ", बल्कि तुम ही जीवन और प्रकृति की भौतिक समझ नहीं रखते हो ।
ऐसा नहीं है की मैं कानूनची बनने की चाह रखता हूँ, ज्यादा ही नियम-कानून बतियाता हूँ; तुम ही साधारण नियम, प्रमाण की सहज जानकारी , इन सब की कम समझ रखते हो ।
गलती मेरी नहीं है , गलती तुम्हारी है की तुम कम-बुद्धि, क्षिद्र-विश्लेषण योग्यता के हो, और उसके ऊपर शिक्षा विरोधी व्यवहार भी अपना लेते हो, भले ही इसके बाद तुम चाहे जितना भी अपनी शिक्षा और योग्यता के प्रमाणों से मुझे और दुनिया को प्रभावित करने की कोशिश कर लो ।
Between you and me, the problem is not of my eruditism, it is of your anti-educationism.
It is not that 'I Know more', it is because you lack the foundation knowledge of ,most things in life and nature.
It is not because I am too much into Legality, but that you do not have understanding of the Common Law.
Problem is not here, you are lacking in IQ and then adopting an anti-educationist behaviour, however hard you may try to impress on me your education and qualification credentials.
An ocean of thoughts,earlier this blog was named as "Indian Sociology..my burst and commentary". This is because it was meant to express myself on some general observations clicking my mind about my milieu...the Indian milieu. Subsequently a realisation dawned on that it was surging more as some breaking magma within . Arguments gave the heat to this molten hot matter which is otherwise there in each of us. Hence the renaming.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured Post
नौकरशाही की चारित्रिक पहचान क्या होती है?
भले ही आप उन्हें सूट ,टाई और चमकते बूटों में देख कर चंकचौध हो जाते हो, और उनकी प्रवेश परीक्षा की कठिनता के चलते आप पहले से ही उनके प्रति नत...
Other posts
-
समालोचनात्मक चिंतन (= सम + आलोचना + त्मक , अर्थात, सभी पक्षों या पहलुओं की समान(=बराबर) रूप में आलोचना करते हुए उनको परखना , उनके सत्य होने ...
-
मेरा खयाल है कि हमें बारबार इतिहास कि ओर इसलिए भी देखना पड़ जाता है क्योंकि हमारी वर्तमान काल की कई सारी समस्याओं के मूल को समझने की दिक्कत ...
No comments:
Post a Comment